Video Of Day

क्या होता है जंक्शन, छावनी, स्टेशन, हाल्ट, पीo एचo, रोड रेलवे की भाषा में ।। Indian Railway


भारतीय रेलवे के बारे में कहा भी जाता है कि एशिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन अगर कोई है तो वह भारत ही है। भारत का रेलवे नेटवर्क दूनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। भारत में लगभग 8000 रेलवे स्टेशन है।

आपने रेलवे में सफर बहुत बार किया होगा,तो क्या आपकों जंक्शन, छावनी, स्टेशन, हाल्ट, पीo एचo, रोड, का मतलब पता है। अधिकांश को लोगों को इसके बारे में पता नहीं होगा।

इसलिए आज हम आपको इनके बारे में बताने वाले है।

जंक्शन (Junction)



जंक्शन ऐसे स्टेशन को कहते हैं, जहाँ पर अलग अलग Route की तीन या तीन से अधिक लाइनें आकर मिलती हैं यानी की ट्रेनें अलग अलग रूट से आ भी सकती हैं और जा भी सकती हैं ।जैसे -

मथुरा जंक्शन (7 लाइनें)
सेलम जंक्शन (6 लाइनें)
विजयवाड़ा जंक्शन (5 लाइनें)
बरेली जंक्शन (5 लाइनें)....

स्टेशन (Station)



स्टेशन उस जगह को कहते हैं जहाँ पर ट्रेनों के आने और जाने के केवल दो ही दिशा होते हैं, ऐसे जगहों पर ट्रेन आने जाने वाले यात्रियों के लिए रूकती है । जैसे - नई दिल्ली स्टेशन ....


छावनी (Cant)



छावनी , जो Defence या किसी पुलिस फ़ोर्स की छावनी के पास बनाये गए हों ।

जैसे : - अम्बाला छावनी, आगरा छावनी ...

हाल्ट (Halt)



हाल्ट उस जगह को कहते हैं जहाँ केवल पैसेंजर ट्रेनें आकर रूकती हैं और कभी कभी किसी इमरजेंसी परिस्तिथि में एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रोका जाता है , ऐसे स्टेशन आमतौर पर गाँव या छोटे कस्बों में बनाये जाते हैं ।

जैसे - पाली हाल्ट

पीo एचo (P.H)



पीo एचo को पैसेंजर हाल्ट (Passenger Halt) कहते हैं , पीo एचo, जो की unstop रेलवे स्टेशन होते हैं या कभी कभी stop हो सकते हैं, जहाँ पर आली पैसेंजर ट्रेनें आ कर रूकती हैं ।

जैसे - पटिआ पीo एचo....

रोड (Road)



रोड, जो किसी मुख्य शहर से थोड़ी दूरी पर स्थित हों, और उस मुख्य शहर को जोड़ने का काम करते हों , ऐसे स्टेशन को रोड कहा जाता है ।

जैसे - हजारीबाग़ रोड, जो की हजारीबाग शहर के पास स्थित है पर थोड़ी दूर पर ।

दोस्तों ! अगर हमारा लेख आप को पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें और ये जानकारी आप को कैसी लगी हमे Comment में ज़रूर बताएं ।।

धन्यवाद....

No comments